Jamin ka rashid Online kaise kate : जमीन का रशीद ऑनलाइन खुद से कैसे काटे, देखें ऑनलाईन परिक्रिया?

Jamin rashid online
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jamin ka rashid Online kaise kate : आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि अब आप खुद से घर बैठे बिहार के किसी भी जमीन ऑनलाईन रशीद कैसे काट सकते है। बिहार सरकार की औऱ से अब आप अपने जमीन का रशीद खुद से ऑनलाइन ही काट सकते है। अब आपको किसी भी कर्मचारी के पास नहीं जाना पड़ेगा और न ही किसी भी अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इसके लिए आप सभी अपना ऑनलाईन राशिद कैसे काटेंगे इसके बारे में आज हम आपको बताने वाले है, आप सभी ध्यानपूर्वक नीचे बताये गए आर्टीकल को पढ़ें।

Bihar Bhumi वेबसाइट के माध्यम से अब आप खुद के जमीन का रशीद ऑनलाईन काट सकते है और चेक भी कर सकेंगे कि आपका लगान कितना बाकी है कितने वर्षों का राशिद आपको काटने होंगे। Jamin ka rashid Online kaise kate ऑनलाईन रशीद काटने के लिए आपको पहले इसके बारे में समझना होगा कि आप कैसे अपने जमीन का डिटेल्स को चेक करेंगे, चेक करने की परिक्रिया नीचे बताया गया है।

ऑनलाईन जमाबंदी कैसे चेक करें : How to Check Online Jamabandi?

दोस्तों ऑनलाईन जमीन का रशीद काटने से पहले आपको अपना ऑनलाईन जमाबन्दी कैसे चेक करेंगे कि आपका खाता, खेशरा, रकवा, नाम इत्यादि सही है कि नहीं। इसके लिए आपको बिहार भूमि के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा। जमाबन्दी देखें पे क्लिक कर आप अपना ऑनलाइन जमाबन्दी देख सकते है। अगर आपका जमाबन्दी पूरी तरह से सही है तो आप ऑनलाईन इसका रशीद काट सकते है। Jamin ka rashid Online kaise kate नीचे आपको लिंक प्रोवाइड किया गया है जिसपे आप क्लिक करके ऑनलाईन रशीद काट सकते है।

Name of the DepartmentRevenue Department,
Govt. of Bihar
Name of the ArticleJamin Ka Rasid
Kaise Nikale?
Type of ArticleLatest Update
Mode of PaymentOnline
Subject of Articleजमीन का रसीद कैसे देखे?
Official WebsiteClick Here
Reas Also : (इन्हें भी पढ़ें)

LPC Certificate Online Apply Bihar : एल पी सी प्रमाण पत्र कैसे बनाये?

Parimarjan online apply Bihar : परिमार्जन ऑनलाईन अप्लाई कैसे करें?

Dakhil Kharij Online Apply : दाखिल खारिज ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

इस तरह की Jamin ka rashid Online kaise kate से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए, आप @Theupdatepro.com पर रेगुलर विजिट कर सकते हैं । नीचे Important Links सेक्शन में डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड किया गया है,जहां से आप Jamin ka rashid Online kaise kate से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अपने जमीन का ऑनलाइन रशीद काटने के लिए आपके पास आपके जमीन का डिटेल्स होना चाहिए जैसे कि खाता संख्या या जमाबन्दी नंबर एवं प्लाट नंबर ये सभी डिटेल्स से आप अपने जमीन का ऑनलाइन रशीद नीचे बताये गए ऑनलाइन परिक्रिया के माध्यम से रशीद काट सकते है। ऑनलाईन रशीद काटने की परिक्रिया नीचे बताई गई है।

  • Jamin Online Rashid काटने के किये आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट Bihar Bhumi पे जाना होगा जो कि इस प्रकार होगा-
Bihar Bhumi home page
  • बिहार भूमि के Home पेज पे जाने के बाद आपको भू-लगान पे क्लिक करना होगा
  • भू-लगान पे क्लिक करने के बाद एक न्यू टैब open होगा जो इस प्रकार का होगा-
Online Lagan
  • ऑनलाईन भुगतान पे क्लिक करें
  • माँगी जा रही सभी जानकारी को भरेंगे जैसे अंचल का नाम, मौजा का नाम, पेज नंबर सभी जानकरी को भरने के बाद search पे क्लिक करेंगे
Online Lagan Payment
  • क्लिक करने के बाद आपका डिटेल्स खुलकर आएगा Details को चेक करेंगे
  • नीचे नाम, पता, मोबाइल नंबर भरेंगे ओर पेमेंट प्रोसेस पे क्लिक करेंगे
  • पेमेंट मोड को सेलेक्ट करेंगे इंटरनेट बैंकिंग या upi का उपयोग करके Payment करेंगे
  • आपके जमीन का ऑनलाइन रशीद आपके सामने स्क्रीन पे शो होगा, क्लिक कर डाऊनलोड या प्रिंट करेंगे औऱ अपने पास सुरक्षित रखेंगे

ऊपर बताई गई सभी जानकारी को समझकर आप अपने किसी भी जिले के जमीन का ऑनलाईन रशीद काट सकते है।

Rashid Online ApplyClick Here
Parimarjan Online ApplyClick Here
Online Mutation ApplyClick Here
LPC Online ApplyClick Here

इस आर्टीकल में मैंने आप सभी को बताया Jamin Online Rashid Kaise Kate 2023 के बारे में जानकारी बताने की कोशिश किया हूँ। यह आर्टीकल आपको काफी पसंद आया होगा पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे वेबसाइट @Theupdatepro.com पे लगातार विजिट करते रहें, आपके मन में किसी भी प्रकार की कोई सवाल यह सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Follow On

Over 1320,00+ Readers

Get fresh content from TheUpdatePro