दोस्तों DD Free Dish के ग्राहकों के लिए एक बड़ी और बुरी खबर निकल के आ रही है। जैसा कि आपको पता है कि DD Free Dish पर जो चैनल दिखाए जा रहे हैं, उनमें से ज्यादातर चैनल पैड चैनल है। जैसे कि Colours Cineplex Bollywood, Colours Cineplex Superhit, Zee Action, Zee Anmol Cinema, Zee Anmol Cinema 2, Big Magic, Zee Biskope, Star Utsav Movies, Star Gold Thrills, Sony Wah और कई अन्य चैनल्स जो आपको फ्री दिखाए जा रहे है, दअरसल वे पैड चैनल है।
जिसे आप अगर किसी अन्य DTH प्लेटफॉर्म पर देखना चाहेगे तो उसके लिए आपको उस DTH प्लेटफॉर्म को पैसे देने होंगे। वो फ्री में वहां पर आपको नहीं देखने को मिलेंगे। आप पूछेंगे ऐसा क्यों? तो चलिए विस्तार से जानते है।
TD Set का अहम् फैसला: DD Free Dish पर पेड चैनल्स का भविष्य तय
दोस्तों अभी हाल ही में TD Set (जो DTH चैनल्स और कंपनियों के बीच फैसला करता है) इन्होंने एक बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने सभी कंपनियों को कहा है की जो भी चैनल्स DD Free Dish पर फ्री में दिखाया जा रहे हैं और वे पैड चैनल्स हैं, तो उन्हें 3 जनवरी 2025 तक अपनी स्थिति को स्पष्ट करनी होगी। मतलब ये कि अगर वो फ्री चैनल है तो उन्हें सभी प्लेटफार्म पर फ्री किया जाए या अगर वह पेड़ चैनल है तो उन्हें DD Free Dish से हटा दिया जाए। और सिर्फ पैड प्लेटफार्म पर दिखाया जाए।
DD Free Dish से हटने पर पेड चैनल्स को हो सकता है बड़ा नुकसान: TRP पर असर
दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा कि DD Free Dish पर जो चैनल्स दिखाए जाते है वो पूरी तरह से फ्री होते है, उसके लिए आपसे कोई पैसा नहीं लिया जाता हैं, अगर ये चैनल्स डीडी फ्री डिश पर फ्री दिखाए जाते है, तो उन्हें अपने आप को फ्री करना होगा।
अगर वह ऐसा नहीं करते तो उन्हें डीडी फ्री डिश के प्लेटफार्म से हटा दिया जाएगा। और यह केवल पैड DTH प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहेंगे। जिससे उस चैनल को काफी नुकसान हो सकता है क्योंकि इससे चैनल की टीआरपी (TRP) पर असर पड़ सकता है उनकी टीआरपी घट सकती है क्योंकि ज्यादातर लोग DD Free Dish का ही इस्तेमाल करते हैं खासकर ग्रामीण इलाकों में DD Free Dish के काफी उपभोक्ता है और डीडी फ्री डिश से चैनल को हटाए जाने पर उन चैनल की टीआरपी (TRP) पर बहुत ही ज्यादा असर पड़ेगा जिससे चैनल्स को काफी नुकसान होगा।
TRAI और TD Set का बड़ा आदेश: सभी चैनल्स को 3 जनवरी तक फ्री होने का समय
दोस्तों यहां एक और बात ध्यान देने वाली हैं जैसा कि आपको पता होगा कि TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) के नियमों के अनुसार यह सारी स्थिति नियंत्रित होती है। लेकिन TD set का आदेश सभी DTH कंपनियां और चैनलों के लिए महत्वपूर्ण है। TD set ने सभी चैनल्स को 3 जनवरी 2025 तक का समय दिया है। और अगर वह इस समय सीमा के अंदर फ्री नहीं हुए तो फरवरी 2025 में एक सुनवाई होगी उसमें इस चैनल पर TD set की ओर से कार्रवाई की जा सकती है।
3 जनवरी के बाद DD Free Dish पर चैनल्स का भविष्य: क्या होगा आगे?
दोस्तों अब हमें यह देखना होगा कि 3 जनवरी 2025 तक क्या होने वाला है। क्या यह चैनल्स फ्री रहेंगे या फिर पैड कर दिए जाएंगे। अगर यह चैनल्स DD Free Dish से हट जाते हैं तो इस चैनल को काफी नुकसान होने वाले हैं और दर्शक संख्या में भी काफी कमी आएगी। जिससे इनकी टीआरपी (TRP) पर बहुत ही ज्यादा बुरा असर पड़ेगा।
आपका इस बारे में क्या विचार है? क्या आपको लगता है यह चैनल फ्री रहेंगे या नहीं? नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखें।
निष्कर्षः
यह निर्णय DD Free Dish के ग्राहकों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। आने वाले दिनों में हमें यह देखना होगा कि क्या इन चैनलों ने 3 जनवरी 2025 तक अपना रुख साफ कर किया या नहीं। धन्यवाद।