Bihar Parimarjan Plus Portal Launch : दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में बहुत बड़ी अपडेट देने वाले है अगर आपका भी जमीन इंटरनेट पे नहीं चढ़ा है या आपके जमीन में खाता, खेशरा, रकवा, नाम, लगान किसी भी प्रकार का दिक्कत है, तो अब आप इसे ऑनलाइन घर बैठे सुधार कर सकते है।
Bihar Parimarjan Plus Portal Launch-बिहार सरकार की और से अब इसके किये नया पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसका नाम परिमार्जन प्लस पोर्टल रखा गया है, इसकी सर्विस लाइव कर दिया गया है जमाबंदी में हुई त्रुटियों को दूर करने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने परिमार्जन प्लस के नाम से एक नया पोर्टल शुरू किया है। Bihar Parimarjan Plus Portal Launch इसमें रैयत को अपने नाम, पिता के नाम, जाति के साथ पता में हुई त्रुटि, डिजिटाइज्ड जमाबंदी में दर्ज खाता, खेसरा, रकवा एवं चौहद्दी या प्रविष्टि में त्रुटि लगान संबंधी विवरणी में सुधार करवाने का मौका मिलेगा।
अंततः इस तरह की भूमि से जुड़ी और भी लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए, आप इस वेबसाइट पर रेगुलर विजिट कर सकते हैं । नीचे Important Links सेक्शन में डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड किया गया हैं, जहां से आप BBihar Parimarjan Plus Portal Launch के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करके इंटरनेट पर तुरंत चढ़ा सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें – Bihar E-mapi Portal Online Apply 2024 : E Mapi Portal अब जमीन मापी के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, आवेदन शुरू
Bihar Parimarjan Plus Portal Launch- Overview
Name of Article | Bihar Parimarjan Plus Portal Launch : परिमार्जन प्लस’ पोर्टल, अब जमाबंदी में आसानी से कर पाएंगे सुधार, देखें आवेदन परिक्रिया |
Type of Article | Property Information |
Name of the Department | Revenue and Land Reform Department, Bihar |
Who can Apply? | All Land Record of Bihar Can Apply |
Apply Mode | Online |
Charge of Application | NIL |
Official Website | https://parimarjan.bihar.gov.in/ |
Home Page | Click Here |
इन्हें भी पढ़ें – Bihar LPC Certificate Online Apply Kaise Kare 2024 : भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये
ऑनलाईन दाखिल-खारिज में नाम, खाता, खेशरा, लगान कैसे अपडेट करें : Bihar Parimarjan Plus Portal
Bihar Parimarjan Plus Portal Launch– इस पोर्टल के माध्यम से अब आप ऑनलाईन म्युटेशन हो जाने के बाद अगर आपके शुद्धि में नाम, खाता, खेशरा, रकवा, लगान में किसी भी प्रकार की त्रुटि रह जाती है तो अब आप इस पोर्टल के माध्यम से इसे ऑनलाईन सुधार कर पायेंगे। Bihar Parimarjan Plus Portal Launch पहले ये सुविधा सिर्फ ऑफ़लाइन दाखिल-खारिज के लिए होता था लेकिन अब नए पोर्टल से आप ऑनलाईन दाखिल-खारिज में नाम, खाता, खेशरा, लगान को भी अपडेट कर पाएंगे।
अंततः इस तरह की भूमि से जुड़ी और भी लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए, आप इस वेबसाइट पर रेगुलर विजिट कर सकते हैं । नीचे Important Links सेक्शन में डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड किया गया हैं, जहां से आप Bihar Parimarjan Plus Portal Launch के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करके इंटरनेट पर तुरंत चढ़ा सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें –PM Kisan Samman Nidhi 16th Installment Date 2024 : प्रधानमंत्री सम्मान निधि 16वीं क़िस्त कब जारी होगा देखें?
पारिमार्जन प्लस पोर्टल से आवेदन कैसे करें : How to Apply Parimarjan Portal
- इसके लिए सबसे पहले आपको Bihar Land Record के आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा, जो इस प्रकार का होगा
- इस वेबसाइट पे जाने के बाद आपको न्यू पारिमार्जन प्लस पोर्टल का टैब दिखाई देगा उसपे क्लिक करना होगा
- अगर आप पहली बार आवेदन कर रहें है तो सबसे पहले आपको New Registration पे क्लिक करके अपनी जानकरी डालकर Registration कर लेना होगा
- पारिमार्जन आवेदन करें पे क्लिक करें पे क्लिक करें,
- आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देगा
- Rectification in Old Jamabandi (अगर आप पुराने जमाबन्दी में अपडेट करना चाहते है तो आप इस विकल्प का चयन करें)
- Rectification in jamabandi which is Created after online Mutation (अगर आप ऑनलाइन जमाबन्दी में सुधार करना चाहते है तो इस विकल्प का चयन करें)
- मांगी गई जानकारी जैसे जिला, अंचल, मौजा, खाता, जमाबंदी डालकर सर्च पे क्लिक करें
- आपके सामने आपके जमीन की सारी जानकारी प्रदर्शित की जाएगी, ओर आपसे पूछा जएगा की आप क्या अपडेट करना चाहते है, आप जो भी डिटेल्स अपडेट करना चाहते है उसपर क्लिक करें और सही जानकारी भरें
- नीचे आपसे दस्तावेज अपलोड करने को बोला जाएगा जिसमे आपको अपना दस्तावेज अपलोड करना है
- Perview पे क्लिक कर सभी डिटेल्स को चेक करें
- सभी जानकारी सही भरने के बाद फाइनल सबमिट पे क्लिक करें, आपका आवेदन आगे सत्यापन के लिए भेज दिया जाएगा
- आपको एक Refrence Number मिलेगा जिससे आप समय-समय पे उसका Status को चेक भी कर पाएंगे।
Important Links |
Apply Online | Click Here |
New Registration | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
निष्कर्ष- इस आर्टीकल में मैंने आप सभी को बताया Bihar Parimarjan Plus Portal Launch के बारे में जानकारी बताने की कोशिश किया हूँ। यह आर्टीकल आपको काफी पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे वेबसाइट @Theupdatepro.com पे लगातार विजिट करते रहें, आपके मन में किसी भी प्रकार की कोई सवाल यह सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
ध्यान दें- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे, @Theupdatepro.com हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें । अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।