Bihar Panchyati Raj Vibhag Clerk New Vacancy 2023 : बिहार पंचायती राज विभाग लिपिक भर्ती, जाने आवेदन परिक्रिया?

Bihar Panchyati Raj Vibhag Clerk New Vacancy 2023
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Panchyati Raj Vibhag Clerk New Vacancy 2023 बिहार पंचायती राज विभाग के विभिन्न कार्यालय में संविदा पे निम्न वर्गीय लिपिक के पदों पे भर्ती होनी है जिसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है:-

बिहार सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना की और से संकल्प विज्ञापन संख्या – 1000 दिनांक 10.07.2015 में निहित प्रावधान के तहत सेवानिवत्त निम्न वर्गीय लिपिक के पदों पे सेवा लिए जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते है जिसके तहत विहित पत्र में आवेदन विभाग की वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/biharprd पर देखा जा सकता है। ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि से- प्रकाशन की तिथि से 30.09.2023 शाम 5 बजे तक है।

Bihar Panchyati Raj Vibhag Clerk New Vacancy 2023 बिहार सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना की और से संकल्प विज्ञापन संख्या – 1000 दिनांक 10.07.2015 में निहित प्रावधान के तहत सेवानिवत्त निम्न वर्गीय लिपिक के पदों पे सेवा लिए जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते है जिसके तहत विहित पत्र में आवेदन विभाग की वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/biharprd पर देखा जा सकता है। ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि से- प्रकाशन की तिथि से 30.09.2023 शाम 5 बजे तक है।

संविदा आधारित निम्न वर्गीय लिपिक हेतु आरक्षण वार पदों की संख्या निम्नवत है?

This image has an empty alt attribute; its file name is vigyapan-letter.jpg

Bihar Panchyati Raj Vibhag Clerk New Vacancy 2023 संविदा पे नियोजन हेतु पात्रता?

  • आवेदक भारत का नागरिक हो।
  • सेवानिवत्त निम्न वर्गीय लिपिक का संविदा हेतु नियोजन के लिए उम्र सीमा बिहार सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना की और से संकल्प विज्ञापन संख्या – 1000 दिनांक 10.07.2015 के आधार पे होगा।
  • चयन मात्र एक वर्ष अथवा नियमित नियुक्ति प्रोन्नति होने तक के लिए होगा।
  • अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष होगी अथवा दिनांक 30.09.2023 को आवेदक का उम्र 64 से अधिक नहीं होना चाहिए।

निम्न वर्गीय लिपिक नियोजन शर्तें?

  • किसी पद पर विशेष से सेवानिवृत्तसरकारी सेवक का चयन उसी पर विशेष अथवा समक्ष पद के विरुद्ध किया जा सकेगा। उच्च वेतनमान के पद से सेवानिवृत्त सरकारी सेवक का संविदा पे नियोजन निम्न वेतनमान के पद पर नही किया जएगा।
  • एक विभाग/ जिला से सेवानिवृत्त सरकारी सेवक अन्य विभाग / जिला मैं भी नियोजन के पात्र माने जाएंगे।

बिहार पंचायती राज विभाग लिपिक भर्ती आवेदन परिक्रिया?

  • सम्पूर्ण चयन परिक्रिया बिहार पंचायती राज विभाग द्वारा किया जयेगा।
  • आवेदन करने के बाद कोई भी गलती करने पर सुधार करने का दुबारा मौका नहीं दिया जाएगा। अभियार्थी अपना फॉर्म में दी गयी जानकारी को अच्छे से चेक कर लेंगे अन्यथा गलत होने पे सुधार का मौका नही दिया जएगा। आवेदन में दी गयी सूचना के आधार पे नियोजन की कार्यवाही की जएगी।
  • संविदा नियोजन में राज्य सरकार के द्वारा दिये गए निर्धारित आरक्षण का पालन होगा। आरक्षण श्रेणी के आवेदक जाति प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से संगलन करेंगे।
    पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के आरक्षण का लाभ केवल बिहार राज्य मूल निवासी का क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र समर्पित करने पे ही देय होगा। क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र समर्पित नही करने पर वे अनारक्षित कोटि में माने जाएंगे।
    महिला आवेदक को नियमा अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आरक्षण मान्य होगा।
  • चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति बिहार के किसी भी जिले में की जा सकती है।
  • आवेदक सपथ पत्र समर्पित करेंगे कि उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नही चल रहा हो।
  • आवेदक आवेदन करने के बाद उसका प्रिन्ट और सभी दस्तावेज का एक कॉपी अपने पास कॉउंसलिंग के लिए लाएंगे।
  • कॉउंसलिंग के लिए कोई भत्ता देय नहीं होगा।
  • विभाग कुल रिक्ति से कम पद पे भी नियुक्ति कर सकती है।

Bihar Panchyati Raj Vibhag Clerk New Vacancy 2023 बिहार सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना की और से संकल्प विज्ञापन संख्या – 1000 दिनांक 10.07.2015 में निहित प्रावधान के तहत सेवानिवत्त निम्न वर्गीय लिपिक के पदों पे सेवा लिए जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते है जिसके तहत विहित पत्र में आवेदन विभाग की वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/biharprd पर देखा जा सकता है। ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि से- प्रकाशन की तिथि से 30.09.2023 शाम 5 बजे तक है।

आप सभी हमारे वेबसाइट theupdatepro.com को लगातार विजिट करते रहे जिससे आपको सभी को जॉब्स अपडेट सबसे पहले मिलते रहें।

Official Website Link Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow On

Over 1320,00+ Readers

Get fresh content from TheUpdatePro