Bihar Panchayati Raj Vibhag New Requirements 2024 : दोस्तों बिहार में ,एक बार फिर से नई भर्ती होने वाली है, ये भर्ती पंचायती राज विभाग की और से 15 हज़ार 610 पदों पर होगी बहाली। पंचायती राज विभाग की और से ये भर्ती स्थयी और अस्थयी दोनों पदों के लिए होगी। इसमें आप सभी कैसे आवेदन करेंगे इसके बारे में पुरे विस्तार से निचे बताया गया है।
Bihar Panchayati Raj Vibhag New Requirements 2024– पंचायती राज विभाग की और से 15 हज़ार 610 पदों पर बहाली होगी। ये भर्ती 4351 स्थयी 11 हज़ार 259 अस्थयी पदों पे ये बहाली परिक्रिया होनी है। इस बहाली के लिए जल्द आवेदन शुरू किये जायेंगे। आपसभी इसके लिए कैसे आवेदन करेंगे और इसमें कौन-कौन से पद रखे गये है इसके बारे में विस्तार से जानकारी निचे बताया गया है।
अंततः इस तरह की भूमि से जुड़ी और भी लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए, आप इस वेबसाइट पर रेगुलर विजिट कर सकते हैं । नीचे Important Links सेक्शन में डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड किया गया हैं, जहां से आप Bihar Panchayati Raj Vibhag New Requirements 2024 करके इंटरनेट पर तुरंत चढ़ा सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें- Bihar Vidhan Parishad Exam Date & Admit Card Download 2024 : डाटा एंट्री ऑपरेटर, कार्यालय परिचारी, आशुलिपि नई परीक्षा तिथि हुआ जारी
Bihar Panchayati Raj Vibhag New Requirements 2024 : Overviews
Name of Article | Bihar Panchayati Raj Vibhag New Requirements 2024 : पंचायती राज विभाग में 15 हज़ार 610 पदों पर होगी बहाली, देखें आवेदन परिक्रिया |
Type of Article | New Job/ Vacancy |
Number of Post | 15 हज़ार 610 |
Apply Start Date | Update Soon |
Apply Last Date | Update Soon |
Apply Mode | Online |
Official Website | https://state.bihar.gov.in/biharprd/ |
Home Page | Click Here |
इन्हें भी पढ़ें- Bihar Health Department New Vacancy 2024 : बिहार स्वास्थ्य विभाग में 45 हजार पदों के लिए बंपर भर्ती, देखें आवेदन परिक्रिया
Bihar Panchayati Raj Vibhag New Requirements 2024 : पंचायती राज विभाग में 15 हज़ार 610 पदों पर होगी बहाली, जाने कब से होगा आवेदन
Bihar Panchayati Raj Vibhag New Requirements 2024– बिहार में एक बार फिर से नई भर्ती देखने को मिल रहा है मंत्री केदार गुप्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इनमें 4351 स्थाई पदों पर जबकि संविदा पर 11,259 पदों पर नियुक्ति होगी. विभाग की तरफ से कुल 15,610 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जानकारी के अनुसार स्थाई पदों पर होने वाली नियुक्ति में पंचायत राज पदाधिकारी के पद के लिए 112, अंकेक्षण के पद पर 28, पंचायत सचिव के पद पर 3525, निम्न वर्गीय लिपिक (क्षेत्रीय स्थापना) 504, निम्न वर्गीय लिपिक (मुख्यालय स्थापना), 01, कार्यालय परिचारी 05, जिला परिषद कनीय अभियंता 104, जिला परिषद में निम्न वर्गीय लिपिक के लिए 72 पदों पर नियुक्ति होगी।
यह भी जानकारी दी कि अस्थाई पद (संविदा) के तहत लेखापाल सह आईटी सहायक के लिए 7070, तकनीकी सहायक के लिए 556, कार्यालय सहायक /डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 03, ग्राम कचहरी सचिव के लिए 1400 और ग्राम कचहरी न्यायमित्र के लिए 2230 पदों पर नियुक्ति होगी. उन्होंने यह भी बताया कि नियुक्ति के लिए अधियाचना संबंधित को भेज दी गई है. मंत्री केदार गुप्ता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में होने वाली नियुक्तियों के लिए विभिन्न पदों के नियुक्ति/नियोजन का स्रोत बीपीएससी, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बीजीएसवाईएस, एसपीआरसी, बेल्ट्रॉन और जिला पदाधिकारी होंगे
इन्हें भी पढ़ें- Beltron DEO Admit Card Download 2024 : बेल्ट्रॉन डाटा इंट्री ऑपरेटर एडमिट कार्ड डाऊनलोड, कब से होगा देखें?
Bihar Panchayati Raj Vibhag New Requirements 2024 : पंचायती राज विभागनई भर्ती के लिए आवेदन कब से होगा
Bihar Panchayati Raj Vibhag New Requirements 2024– बिहार में एक बार फिर से नई भर्ती देखने को मिल रहा है जो की चायती राज विभाग की और से 15 हज़ार 610 पदों पर बहाली होगी। ये भर्ती 4351 स्थयी 11 हज़ार 259 अस्थयी पदों पे ये बहाली परिक्रिया होनी है। इस बहाली के लिए जल्द आवेदन शुरू किये जायेंगे। आवेदन शुरू होते ही सबसे पहले आपको इस वेबसाइट के माध्यम से सुचना दे दिया जायेगा। ऐसे ही नई भर्ती के लिए आप हमारे वेबसाइट को रेगुलर विजिट करते रहें।
Important Links |
Home Page | Click Here |
Apply Online | Update Soon |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
निष्कर्ष- इस आर्टीकल में मैंने आप सभी को बताया Bihar Panchayati Raj Vibhag New Requirements 2024 के बारे में जानकारी बताने की कोशिश किया हूँ। यह आर्टीकल आपको काफी पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे वेबसाइट @Theupdatepro.com पे लगातार विजिट करते रहें, आपके मन में किसी भी प्रकार की कोई सवाल यह सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।