Bihar Jamin Parimarjan Online New Update 2024 : अपने जमीन का खाता, खेसरा, रकवा खुद से ऑनलाइन कैसे चढ़ाएं

Bihar Jamin Parimarjan Online Apply 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Jamin Parimarjan Online New Update 2024 : आज इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देने वाले है बिहार जमीन से सम्बंधित। आप अपने जमीन का खाता, खेसरा, रकवा खुद से ऑनलाइन कैसे चढ़ाएं, अगर आप बिहार के निवासी है और आपका भी जमीन बिहार में है तो आपको ये जानकारी जरुर देखना चाहिए। क्योंकि अकसर देखा जाता है की जमीन से संबंधित कामों से ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ता है।

अब आप खुद से ही अपने जमीन से समबन्धित कामों को घर बैठे ही ऑनलाइन सही कर सकते है, आपको बता दूँ की बिहार सरकार की और से अब आपको अपने जमीन का रशीद ऑनलाइन ही काटना होगा जिसे आप खुद से घर बैठे काट सकते है,

Bihar Jamin Parimarjan Online New Update 2024 लेकिन अगर आपके जमीन का खाता, खेसरा, रकवा नेट पे नही है या पंजी-2 में कुछ भी गलत दिखाई दे रहा है तो आप उसे घर बैठे ही अब ठीक कर सकते है। अब आप घर बैठे परिमार्जन के माध्यम से इसे सुधार करवा सकते है। इसके बारे में अधिक जानकरी के लिए आपको निचे बताई गयी जानकारी को पढना होगा।

अंततः इस तरह की भूमि से जुड़ी और भी लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए, आप इस वेबसाइट पर रेगुलर विजिट कर सकते हैं । नीचे Important Links सेक्शन में डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड किया गया हैं, जहां से आप Bihar Jamin Parimarjan Online New Update करके इंटरनेट पर तुरंत चढ़ा सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें- Vanshavali Kaise Banaye 2024 : अब बिल्कुल नये तरीके से बनेगा वंशावली,जाने आवेदन परिक्रिया?

Bihar Jamin Parimarjan Online New Update 2024 : Overviews

Name of ArticleBihar Jamin Parimarjan Online New Update 2024 : अपने जमीन का खाता, खेसरा, रकवा खुद से ऑनलाइन कैसे चढ़ाएं
Type of ArticleProperty Information
Name of the DepartmentRevenue and Land Reform Department, Bihar
Who can Apply?All Land Lords of Bihar Can Apply
Apply ModeOnline
Charge of ApplicationNIL
Official Websitehttps://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/
Home PageClick Here

इन्हें भी पढ़ें- Bihar LPC Certificate Online Apply Kaise Kare 2024 : भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये

बिहार जमीन को नेट पे कैसे चढ़ाएं, गलत खाता, खेसरा, रकवा खुद से ऑनलाइन कैसे सुधार करें

Bihar Jamin Parimarjan Online New Update 2024– बिहार में विगत कुछ वर्षों से लगातार पुराने से पुराने जमीन की डिजिटाइजेशन ऑनलाइन हो रही है। ऐसे में अगर आपके पास भी पूर्वज समय की जमीन है और उस जमीन की रसीद कटवाने में अब समस्या हो रही है, इंटरनेट पर जमीन नहीं चढ़े होने से व्यक्तिगत परेशानी देखने को मिल रही है, पहले परेशानी यह है कि आप जमीन की ऑनलाइन रसीद नहीं कटवा पा रहे हैं। तो अब आप इसके लिए घर बैठे परिमार्जन के माध्यम से आवेदन देकर इसे सुधार करवा सकते है और अपने जमीन को इन्टरनेट पे चढ़ा सकते है।

आपको विस्तृत रूप से बताते चले की जमीन इंटरनेट पर चढ़ने के लिए पहले आपको परिमार्जन आवेदन करनी होगी और उसके बाद कार्यालय से आपको वेरिफिकेशन करवाना होगा। आवेदन कैसे करना है इसके लिए आपको निचे पुरे विस्तार से जानकारी को पढना होगा-

What is Jamin Parimarjan : बिहार जमीन परिमार्जन क्या है?

अगर आपके पास कोई भी पुराना जमीन है जो की इन्टरनेट पे चढ़ा हुआ नही है या आपका जमीन पंजी-2 में चढ़ा हुआ है लेकिन उसमे खाता, खेसरा, रकवा नाम इत्यादि कुछ भी गलत है तो आप परिमार्जन के तहत आवेदन देकर इसे अब सुधार करवा सकते है, बिहार सरकार की और से परिमार्जन पोर्टल लांच किया गया जहाँ से आप अपने जमीन से सम्बंधित चीजों को ऑनलाइन घर बैठे ही सुधार कर सकते है।

इन्हें भी पढ़ें- Bihar Jamin Online Rashid Kaise Kate 2024 : अब इस तरह से काटना होगा जमीन का ऑनलाईन रशीद नया अपडेट हुआ जारी?

इंटरनेट पर जमीन चढ़ाने एवं सुधार के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

Bihar Jamin Parimarjan Online New Update 2024 कम्प्यूटराइजेशन के दौरान छुटे हुए जमाबंदी का डिजिटाइजेशन या अपने चढ़े हुए जमीन में सुधर हेतु आवेदन-पत्र के तहत भूमि धारक व्यक्तियों को जरूरी सभी दस्तावेज पूर्ति करनी होगी, ताकि आसानी से ऑनलाइन आवेदन करके अपने जमीन को इंटरनेट पर चढ़ा सके आवेदन करने लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज इस प्रकार है –

  • वर्तमान समय जमीन की रसीद
  • शपथ पत्र
  • केवाला
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी इत्यादि

इन्हें भी पढ़ें- Bihar Jamin Aadhar Link Check Status (2024) and Mobile Status: जमीन में आधार लिंक हुआ या नहीं ऐसे चेक करें स्टेटस?

How to Parimarjan Online Apply 2024

स्टेप- 1 पोर्टल पर पंजीकरण करें-

  • परिमार्जन करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो कि, इस का होगा-
  • आधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद पहले चरण में पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा जिसके लिए आप रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करें
Bihar Bhumi Parimarjan apply
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन पेज में मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करें
  • सभी जानकारी देने के बाद अंत में Register Now पर क्लिक करके अपना Registration को पूरा करें
  • इसके बाद अगले चरण में परिमार्जन करने हेतु पोर्टल पर लॉगिन करना होगा जिसके लिए आप Log-in विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके बाद अगले स्टेप में Registered Mobile नंबर तथा कैप्चा दर्ज करें और Sign-in पर क्लिक करें
  • अब आपके Registered Mobile पर OTP प्राप्त होगा ओटीपी दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप पोर्टल पर Log-in हो जाएंगे

स्टेप- 2 परिमार्जन ऑनलाइन आवेदन करें-

Bihar Jamin Parimarjan online Apply
  • लॉग-इन होने के बाद परिमार्जन हेतु आवेदन करें पर क्लिक करें
  • क्लिक करते ही आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा जो की, इस प्रकार का होगा-
  • इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी दर्ज करना होगा , Property Location में जिला अंचल और मौजा का नाम चयन करें तथा Application Details में ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज के पूर्व की जमाबंदियों में सुधार विकल्प का चयन करें
  • इसके बाद आप Application Subject में कम्प्यूटराइजेशन हेतु छूटे हुए जमाबंदी का डिजीटाईजेसन विकल्प या फिर जिस चेक के सुधार के लिए आप आवेदन करना कर रहे है उसका चयन करें
  • इसके बाद जरूरी सभी Document को स्कैन करके एक PDF बनाएं और अपलोड करे
  • अपलोड होने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करें
  • सबमिट विकल्प पर क्लिक करते ही आपका सफलतापूर्वक Bihar Jamin Parimarjan Online Update के तहत अप्लाई हो जाएगा
beltron online cbt test
Important Links
Home PageClick Here
Parimarjan Apply OnlineClick Here
LPC Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

निष्कर्ष- इस आर्टीकल में मैंने आप सभी को बताया Bihar Jamin Parimarjan Online New Update 2024 के बारे में जानकारी बताने की कोशिश किया हूँ। यह आर्टीकल आपको काफी पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे वेबसाइट @Theupdatepro.com पे लगातार विजिट करते रहें, आपके मन में किसी भी प्रकार की कोई सवाल यह सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

ध्यान दें- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे, @Theupdatepro.com हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें । अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

Follow On

Over 1320,00+ Readers

Get fresh content from TheUpdatePro