Bihar E-mapi Portal Online Apply 2024 : E Mapi Portal अब जमीन मापी के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, आवेदन शुरू

Bihar emapi online apply kaise kare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar E-mapi Portal Online Apply 2024 : बिहार जमीन मापी के लिए बिहार सरकार की और से E-mapi पोर्टल लांच किया गया है, जिससे अब आप सभी अगर अपने जमीन की मापी सरकारी अमीन से करवाना चाहते है तो आपको अब इसके लिए ऑनलाइन आवेदन देना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद दस्तावेज सत्यापन के बाद आपको इसका पेमेंट भी ऑनलाइन ही देना होगा। Bihar E-mapi Portal Online Apply 2024 और अधिक जानकारी के लिए आप निचे पढ़ें जहाँ इसके बारे मैं पुरे विस्तार से बताया गया है।

अगर आप अपने जमीन का बटवारा करवाना चाहते है और इसके लिए आप सरकारी अमीन मंगवाना चाहते है तो बिहार सरकार की और से इसके लिए नई E-mapi पोर्टल लांच किया गया है। जहाँ से आप आवेदन करके अंचल का चक्कर लगाये अपनी जमीन का मापी सरकारी अमीन से करवा सकेंगे। आप इसकी फीस भी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

अंततः इस तरह की भूमि से जुड़ी और भी लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए, आप इस वेबसाइट पर रेगुलर विजिट कर सकते हैं । नीचे Important Links सेक्शन में डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड किया गया हैं, जहां से आप Bihar E-mapi Portal Online Apply 2024 करके इंटरनेट पर तुरंत चढ़ा सकते हैं।

Bihar E Mapi Online Apply 2024-Overviews

Name of PostBihar E-mapi Portal Online Apply 2024 : E Mapi Portal अब जमीन मापी के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, आवेदन शुरू
Type of PostJamin Mapi
Departmentराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
PortalBihar E-Mapi Portal
लॉन्च तिथि21-12-2023
उद्देश्यरैयतों को अब घर बैठे जमीन मापी की ऑनलाइन सुविघा, ऑनलाइन मापी शुल्क भुगतान
Apply ModeOnline
Official Websiteemapi.bihar.gov.in
Home PageClick Here

Read Also- Bihar Jamin Parimarjan Online New Update 2024 : अपने जमीन का खाता, खेसरा, रकवा खुद से ऑनलाइन कैसे चढ़ाएं

बिहार E-Mapi पोर्टल क्या है?

Bihar E-mapi Portal Online Apply 2024-बिहार जमीन मापी के लिए बिहार सरकार की और से E-mapi पोर्टल लांच किया गया है जिससे हमे अब घर बैठे अपने जमीन की मापी के सुविधा प्रदान करती है, सरकारी अमीन से मापी करवाने के लिए पहले ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब ऐसा नही है अब आप घर से ही ऑनलाइन आवेदन करके सरकारी अमीन से अपने सभी जमीन का मापी की तिथि और शुल्क भुगतान भी ऑनलाइन ही कर सकते है और अपने जमीन की मापी सरकारी अमीन से करवा सकते है।

Bihar E-Mapi Portal 2024 : जमीन मापी का शुल्क कितना देना होगा

अगर आप अपने जमीन का मापी सरकारी अमीन के द्वारा करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा, ऑनलाइन आवेदन के बाद डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए भेजा जायेगा। डॉक्यूमेंट सत्यापन के बाद आपको मापी के लिए ऑनलाइन ही शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद आपको मापी की तिथि जारी की जाएगी और उस तिथि में आपकी जमीन की मापी सरकारी अमीन के द्वारा की जाएगी।

क्षेत्र आवेदन शुल्क
ग्रामीण क्षेत्रनॉर्मल आवेदन शुल्क:- Rs.500/- प्रति खेसरा
तत्काल आवेदन शुल्क:-Rs.1000/- प्रति खेसरा
शहरी क्षेत्रनॉर्मल आवेदन शुल्क:- Rs.500/- प्रति खेसरा
नॉर्मल आवेदन शुल्क:- Rs.1000/- प्रति खेसरा

Read Also : Bihar LPC Certificate Online Apply Kaise Kare 2024 : भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये

Bihar E-Mapi Online Apply Kaise Kare : E-Mapi के लिए मापी कैसे करें

Bihar E-mapi Portal Online Apply 2024– जमीन मापी के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन देना होगा और इसका शुल्क भी आपको ऑनलाइन ही पेमेंट करना होगा, ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रिक्रिया निचे बताई गयी है जिसे आप फॉलो करके खुद से ऑनलाइन अप्लाई क्र सकते है-

  • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा जो की इस प्रकार का होगा-
E mapi portal bihar
  • पोर्टल के होम पेज पर सबसे पहले आप अपना एक रजिस्ट्रेशन करेंगे इसके लिए Don’t Have Account के विकल्प पर क्लिक करेंगे
E mapi portal bihar
  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन का विकल्प आएगा जिसमें मैं गई सभी जानकारी को भरकर अपना रजिस्ट्रेशन को पूरा करेंगे करेंगे
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद Apply For Mapi के विकल्प क्लिक करके अपनी खाता और खेसरा के साथ-साथ अपनी जानकारी भरेंगे जिस जमीन की आप माफी करवाना चाहते हैं
  • उसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क को ऑनलाइन मोड में जमा करेंगे
  • इसके बाद आपको अपॉइंटमेंट मिलेगा उसके हिसाब से 30 दिनों के अंदर आपकी जमीन की जो मापी करने के लिए अमीन को भेजा जाएगा और आपकी जमीन की मापी कर दी जाएगी
beltron online cbt test
Important Links
Check Amin AvailabilityClick Here
For Application Status Check Click Here
For Online RegistrationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

निष्कर्ष- इस आर्टीकल में मैंने आप सभी को बताया Bihar E-mapi Portal Online Apply 2024 के बारे में जानकारी बताने की कोशिश किया हूँ। यह आर्टीकल आपको काफी पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे वेबसाइट @Theupdatepro.com पे लगातार विजिट करते रहें, आपके मन में किसी भी प्रकार की कोई सवाल यह सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

ध्यान दें- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे, @Theupdatepro.com हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें । अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।