Bihar Board Inter Admission Date 2024 । 11th Admission Intimation Latter Download : बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन तिथि हुआ जारी, इस दिन से होगा एडमिशन

Bihar Board 11th Admission 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Board Inter Admission Date 2024 : दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन 2024 के बारे में की कब से इंटर एडमिशन शुरू होगा। 11वीं एडमिशन का Intimation Latter कब से डाउनलोड होना शुरू होगा ये सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में निचे बताया गया है।

बिहार बोर्ड की और से बिहार इंटर एडमिशन को लेके तिथि जारी कर दिया गया है, और इसका Intimation Latter आपलोग कैसे डाउनलोड करेंगे और इंटर एडमिशन क्या-क्या दस्तावेज लगेगा इसके बारे में निचे पुरे विस्तार से बतया गया हैI

इन्हें भी पढ़ें BNMU UG ( Ba/Bsc/Bcom) Admission Online Apply 2024 : Bnmu यूनिवर्सिटी पार्ट 1 एड्मिसन ऑनलाईन अप्लाई ऐसे करें?

Bihar Board Inter Admission Date 2024-Overview

Name of the BoardBihar School Examination Board (BSEB)
Type of ArticleAdmission
Class11th (Inter)
Article CategoryBihar Board Inter Admission 2024
Session2024-26
Admission Start Date07-06-2024
Admission ModeOnline
Official Websitebiharboardonline.bihar.gov.in
Home PageClick Here

बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन तिथि जारी, 11वीं कक्षा मे दाखिला हेतु अनिवार्य व आवश्यक दिशा निर्देश –

Bihar Board 11th Admission सत्र 2024 – 2025 के तहत 11वीं कक्षा मे दाखिला हेत कुछ अनिवार्य व आवश्यक दिशा – निर्देश जारी किया गया है जो कि, इस प्रकार इस प्रकार से है-

राज्य के सरकारी विद्यालयों से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा ( 10वीं कक्षा की परीक्षा ), 2024 मे उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कक्षा 11वीं मे दाखिला / नामांकन उसी विद्यालय मे लिया जायेगा जहां से वार्षिक माध्यमिक (कक्षा 10वीं ) की परीक्षा उत्तीर्ण हुए है,

विशेष परिस्थिति मे यदि कोई विद्यार्थी अपने मूल विद्यालय (जहां से 10वीं पास किये है ) से दूसरे विद्यालय मे नामांकन के लिए जाना चाहता है तो संबंधित जिला पदाधिकारी द्धारा प्रतिहस्ताक्षरित विद्यालय स्थानातंरण प्रमाण पत्र (SLC) के आधार पर स्पॉट एडमिशन के दौरान उन विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा

गैर सरकारी इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों मे कक्षा 11वीं मे नामांकन हेतु समिति द्धारा अपनाई गई पूर्व की व्यवस्था यथावत रहेगी,

राज्य के सरकारी विद्यालयों से कक्षा 10वीं मे उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कक्षा 11वीं मे नामांकन उसी विद्यालय मे लिया जायेगा जहा से वे 10वीं कक्षा को पास किये है


यदि किसी विद्यार्थी ने 11वीं कक्षा मे दाखिला हेतु उस सरकारी विद्यालय का विकल्प नहीं दिया है जहां से उसने 10वी पास किया है तो भी उसका दाखिला उसके मूल सरकारी विद्यालय मे ही उसके द्धारा ऑनलाइन आवेदन मे दिये गये प्रथम विकल्प मे अंकित संकाय मे किया जायेगा,

इन्हें भी पढ़ें- Peon New Vacancy 2024 : चपरासी के पदों पे सीधी भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन?

बिहार बोर्ड की और से इंटर एडमिशन के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट जल्द जारी हो सकता है प्रथम मेरिट लिस्ट में नाम चेक करने के लिए नीचे लिंक दिया हुआ है, लिंक पर क्लिक करें चेक कर सकते हैं प्रथम मेरिट लिस्ट नाम चेक करने के बाद इंटीमेशन लेटर प्रिंट करवा के उसे स्कूल में जाना है, जहां आपका चयन हुआ है प्रथम मेरिट लिस्ट वाला का स्कूल में नामांकन 7 जून 2024 से 12 जून 2024 तक होगा अगर किसी कारण वश प्रथम मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आता है तो द्वितीय मेरिट लिस्ट नाम आएगा द्वितीय मेरिट लिस्ट के बाद तृतीय मेरिट लिस्ट जारीकिय जाता हैं किसी ना किसी मेरिट लिस्ट में नाम अवश्य रहेगाI

11th admission notice 2024

Bihar Board Inter Admission Important Document

बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार करना होगा जो की इस प्रकार है-

  1. OFFS चयन पत्र
  2. विद्यालय परित्याग प्रमाण -पत्र (S.L.C)
  3. अंकपत्र (Marksheet)
  4. Provisional Certificate
  5. Registration Card
  6. Admit Card
  7. Migration Certificate
  8. जाति प्रमाण -पत्र
  9. आधार कार्ड
  10. बैंक पासबुक
  11. दो रंगीन फोटो

इन्हें भी पढ़ें – Bihar Vidhan Parishad Exam Admit Card Download 2024 : बिहार विधान परिषद् परीक्षा एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

11th Admission Intimation Latter Download Kaise Kare

बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन के लिए इंटीमेशन लेटर डाउनलोड करन के लिए और आपका नाम लिस्ट में आया है की नही चेक करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार बोर्ड OFSS के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा जो की इस प्रकार का होगा-

जहाँ आपको Intimation Latter डाउनलोड करने के लिए एक टेब दिखाई देगा जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है,

उसके बाद आपको अपना Application No/Reference No/Barcode No में से कोई एक चीज भरना होगा, जो मोबाइल नंबर आप अप्लाई समय दिए थे उसे भरेंगे,

11th Intimation latter download 2024

ऊपर दिए Captcha Code को निचे बॉक्स मैं भरे और प्रिंट बटन पे क्लिक करें,

अब आपके सामने आपका पूरा डिटेल खुलकर आएगा साथ ही Intimation Latter डाउनलोड करने का विल्कप दिखाई देगा जिसपे क्लिक करके आप उसे डाउनलोड करके प्रिंट करके रखे लेंगे,

Intimation Latter पे जिस भी विद्यालय का नाम रहेगा वहां जाकर आप अपना एडमिशन ले पाएंगे,

beltron online cbt test
Important Links
Home PageClick Here
Download Intimation LatterClick Here
Student Log-inClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Social MediaClick Here

निष्कर्ष- इस आर्टीकल में मैंने आप सभी को बताया Bihar Board 11th Admission के बारे में जानकारी बताने की कोशिश किया हूँ। यह आर्टीकल आपको काफी पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे वेबसाइट @Theupdatepro.com पे लगातार विजिट करते रहें, आपके मन में किसी भी प्रकार की कोई सवाल यह सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

ध्यान दें- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे, www.theupdatepro.com हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें । अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

Follow On

Over 1320,00+ Readers

Get fresh content from TheUpdatePro