BELTRON Stenographer Vacancy (2024)– बेल्ट्रॉन के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी की गई है इस नोटिफिकेशन के तहत स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती निकाली गई है इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे BELTRON Stenographer Vacancy (2024) पदों के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे , इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है।
अगर आप भी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन दिनांक 13 फरवरी 2024 से 05 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इसमे कैसे आवेदन करना है और आवेदन करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता आपको होगी इसके बारे में इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है। इस फॉर्म को आपलोग कब से भर सकते है और कैसे भरना है इसके बारे में नीचे पूरी जानकारी दी गयी है।
BELTRON Stenographer Vacancy (2024)- अगर आप भी बेल्टरों स्टेनोग्राफर फॉर्म भरना चाहते है तो आप सभी को सबसे पहले इस जॉब के बारे में जनना होगा। आप सभी को बता दूं कि ये एक संविदा आधारित जॉब है बेल्ट्रॉन की ओर से बिहार सरकार के सभी सरकारी कार्यालय में अधियाचना के विरूद्ध स्टेनोग्राफर की जॉइनिंग करवाई जाती है।
बेल्ट्रॉन की और से नई वेकैंसी में सीटों की संख्या नहीं बताई गई है, लेकिन आपलोगों को बताना चाहूंगा कि बेल्ट्रॉन अपने बहुत ज्यादा संख्या में क्वालीफाई अभियार्थी का एक पैनल तैयार करता है जिससे बिहार के सभी सरकारी कार्यालय में उनकी नियुक्ति करवाई जाती है। बेल्ट्रॉन में नई रजिस्ट्रेशन कैसे करना है इसके बारे में आपको नीचे जनकारी दिया गया है।
Read Also (इन्हें भी पढ़ें ): IPPB Loan Apply Kaise Kare (2024) : India Post Payment Bank Loan कैसे अप्लाई करें (2024), जाने आवेदन परिक्रिया?
BELTRON Stenographer Vacancy (2024)-Overviews
Article Name | BELTRON Stenographer Vacancy (2024) | Beltron Stenographer New Requirements | Beltron New Registration Online Apply |
Post Type | Jobs Vacancy |
Post Name | Stenographer |
Official Website | https://bsedc.bihar.gov.in/en/ |
Apply Mode | Online |
Total Post | Updated Soon |
Started Date | 13-02-2024 |
Last Date | 05-03-2024 |
BELTRON Stenographer Vacancy (2024) Important Dates?
Events | Dates |
Apply Start Date | 13-02-2024 |
Apply Last Date | 05-03-2024 |
Apply Mode | Online |
Beltron Stenographer Vacancy 2024 Age Limit?
Post Name | Aeg Limit |
Minimum age limit | 18 years. |
Miximum age limit | 59 years. |
इस तरह की BELTRON Stenographer Vacancy (2024) से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए, आप @Theupdatepro.com पर रेगुलर विजिट कर सकते हैं । नीचे Important Links सेक्शन में डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड किया गया है,जहां से आप BELTRON Stenographer Vacancy (2024) से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
BELTRON Stenographer Vacancy (2024) for Selection Process?
- सर्वप्रथम सभी अभ्यर्थियों के लिए कंप्यूटर आधारित MCQ ( Multiple Choice Question) परीक्षा आयोजित की जाएगी। MCQ परीक्षा का सिलेबस नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओपन स्कूलिंग डाटा एंट्री ऑपरेटर सिलेबस कोड संख्या 336 की समान होगा सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट https://bsedc.bihar.gov.in/ पर उपलब्ध है
परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें 60 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें की पास हेतु 50% अंक लाना आवश्यक रहेगा
परीक्षा होने के पश्चात उचित अंतराल समय के बाद टाइपिंग की दक्षता परीक्षा उसी दिन आयोजित की जाएगी। हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों की टाइपिंग की दक्षता परीक्षा कंप्यूटर पर ली जाएगी । प्रत्येक टाइपिंग परीक्षा टेस्ट के बीच एक अंतराल होगा - हिंदी और अंग्रेजी की आशु लिपि परीक्षा ली जाएगी जिसमें की वंचित गति 70WPM होगी तथा 20% Error की छूट दी जाएगी
- स्टेनोग्राफर एवं टाइपिंग परीक्षा का मूल्यांकन MCQ Qualified अभ्यर्थियों का ही किया जाएगा
- हिंदी टाइपिंग टेस्ट मंगल फंड तथा रेमिंगटन गेल कीबोर्ड पर ली जाएगी
- टाइपिंग दक्षता का अस्तर अंग्रेजी में कम से कम 30 Wpm (Correct Words) या हिंदी में न्यूनतम 25Wpm (Correct Words) होगा
- निर्धारित दक्षता स्तर पर महिलाओं अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अभ्यर्थियों को प्रत्येक स्तर के मूल्यांकन में 10% तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों सक्षम पदाधिकारी द्वारा प्रदत्त न्यूनतम 40% का प्रमाण पत्र को 15% की अधिमान्यता दी जाएगी
BELTRON Stenographer Vacancy (2024) Important Document?
- 10+2 पास या उस से उच्चतम शैक्षणिक योग्यता
- कंप्यूटर तथा हिंदी अंग्रेजी टाइपिंग एवं
- स्टेनोग्राफर ज्ञान होनी चाहिए
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी
Join Whatsapp Channel
BELTRON Stenographer Vacancy (2024) – दोस्तों आपके लिए एक सूचना है, अगर आप भी भारत के नागरिक है तो आपको हमारे Whatsapp Channel को जरूर ज्वाइन करें। क्योंकि भारत में जितने भी सरकारी जॉब, बैंकिंग अपडेट, यूनिवर्सिटी अपडेट या कोई और जॉब या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना किसी भी प्रकार की अपडेट सभी आपको व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से आसानी से दी जाती है। हमारे वेबसाइट के माध्यम से भी दी जाती है तो आप चाहे तो Whatsapp Channel को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ज्वाइन कर सकते हैं।
BELTRON Stenographer Vacancy (2024) Application Fee
- बिहार राज्य के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति की आवेदन शुल्क – ₹250
- बिहार राज्य की स्थाई निवासी (आरक्षित/अनारक्षित) वर्ग महिला उम्मीदवारों आवेदन शुल्क – ₹250
- 40% या उस से अधिक दिव्यांकता अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क – ₹250
- सामान्य आरक्षण ओबीसी एवं अन्य सभी उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क – ₹250
BELTRON Stenographer Vacancy (2024) Online Registration?
BELTRON Stenographer Vacancy (2024)- बेल्ट्रॉन की और से नई वेकैंसी निकाली गई है, आपलोग ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन दिनांक 13 फरवरी 2024 से 05 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आपको कैसे ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करना है नीचे बताये गए निम्न दिशा निर्देश को फॉलो करें:-
- सबसे पहले आपको बेल्ट्रॉन के Official website पे जाना होगा।
- आपके सामने Home पेज पर आपको Latest Updates का टैब दिखाई देगा।
- Latest Updates में जैसे ही जारी होगा वहाँ आपलोगों BELTRON Stenographer Vacancy (2024) उसका लिंक दिखाई देगा।
- आपलोग उस लिंक पे Click करना होगा ,
- फॉर्म खुलकर आएगा सभी जानकारी को अच्छे से भरेंगे,
- Fee Payment ऑनलाईन कम्पलीट करेंगे, फॉर्म को सबमिट करेंगे।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट करके अपने पास रख लेंगे।
Important Links |
Home Page | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
CTET Exam Admit Card Download 2024 | CTET Check Exam City & Date एडमिट कार्ड डाऊनलोड ऐसे करें?