Parimarjan online Apply : अगर आप परिमार्जन अप्लाई करना चाहते है तो सबसे पहले आपको (Bihar Bhumi) राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के वेबसाइट पे जाके ऑनलाईन अपना डिटेल्स चेक करना होगा कि आपके जमाबंदी में खाता, खेशरा, रकवा, नाम, लगान वर्ष इन सभी डिटेल्स मैं कौन सा गलत है और आप उसको सुधरना चाहते है, खाता, खेसरा, रकवा, नाम, लगान वर्ष सुधार करने हेतु ऑनलाईन आवेदन करना होता है जिसे आप परिमार्जन करके ऑनलाईन आवेदन दे सकते है। ऑनलाईन आवेदन करने के बाद आपको कुछ दिन इंतजार करना होगा! परिमार्जन ऑनलाइन करने के लिए पहले परिमार्जन क्या है इसमें क्या-क्या करना पड़ता है उसके बारे में आइये जानते हैं।
Parimarjan kya hai : परिमार्जन क्या होता है?
Parimarjan : बिहार सरकार के द्वारा जब सभी रैयत के जमीन को ऑनलाईन जमाबंदी पंजी-2 को ऑनलाईन इंट्री कर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के वेबसाइट पे अपलोड किया गया और उसमें किसी भी तरह की त्रुटि (गलती) रह गयी जैसे खाता, खेसरा, रकवा, नाम, लगान वर्ष तो इसमें सुधार करने के लिए पुनः बिहार सरकार एक वेबसाइट लांच किया जिसके जरिये आप परिमार्जन करके ऑनलाईन आवेदन देकर अपने खाता, खेसरा, रकवा, नाम, लगान वर्ष को सुधार करवा सकते है! परिमार्जन कैसे करना होगा और इसके लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए इसके लिए नीचे दिए आर्टीकल को अच्छे से पढ़ें :-
Parimarjan Online Apply Important Document?
Parimarajan Document :
- जमीन रशीद
- खतियान
- केवाला
- मोबाइल नम्बर
- ईमेल आईडी
- शपथ-पत्र
Parimarjan Online Apply Kaise Karen : परिमार्जन ऑनलाईन कैसे करें?
Parimarjan Online Apply करने के लिए आपको सबसे पहले जरूरी डॉक्यूमेंट अपने आप रखने होंगे, उसके बाद बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट ( Bihar Land Record ) पे जाना होगा, उसके बाद आपको परिमार्जन का एक ऑप्शन दिखाई देगा उसपे आपको क्लिक करना होगा उसके बाद फॉर्म खुलकर आएगा उसे आपको कुछ इस प्रकार से भरना होगा:-
- सबसे पहले आपको माँगी गयी सभी जानकारी को अच्छे से भरना ।
- मोबाइल पे एक OTP जाएगा उसे डालकर सबमिट पे क्लिक करना है।
- अपना एड्रेस सिलेक्ट करना है।
- आपका जमीन किस जिले में है वह सेलेक्ट कर जिले और मौजा का चयन करें
- आप अपने जमीन रशीद को स्कैन करके माँगी गयी फ़ाइल साइज मैं कर लेंगे Choose File पे क्लिक कर उपलोड करें।
- भरी गयी सभी जानकारी को चेक करें और फिर फाइनल सबमिट पे क्लिक करें।
- आपको सबमिट करने के बाद आपको प्रिंट रिसिप्ट मिलेगा उसे प्रिंट कर अपने पास रखेंगे जिससे आप उसका इस्थिति चेक कर पाएंगे।
Table of Contents
Parimarjan Online Status Kaise Check Karen?
- परमार्जन ऑनलाईन करने के बाद उसका स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको (Bihar Bhumi) बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा।
- परिमार्जन टैब पे क्लिक करना है।
- Track Your Application पे Click करें।
- Appliction ID डालें और Track Status पे क्लिक करें।
- आपके सामने स्क्रीन पे परिमार्जन की इस्थिति दिखाई देगा।
अगर आप इन सभी Steps को फॉलो करते है तो आप परिमार्जन ऑनलाईन अप्लाई कर पाएंगे साथ ही साथ उसका स्टेटस भी चेक कर पाएंगे! परिमार्जन करके आप अपने जमीन से संबंधित जमीन का खाता, खेसरा, रकवा, नाम, लगान वर्ष सभी डिटेल्स को सही करवा सकते हैं ! जमीन से संबंधित सभी प्रकार कि जानकारी आपको इस वेबसाइट के द्वारा उपलब्ध करवाया जयेगा! इस आर्टीकल में आपको परिमार्जन से संबंधित सभी जानकारी दी गयी है जिसे फॉलो करके आप परिमार्जन के लिए ऑनलाईन अप्लाई कर पाएंगे।
Parimarjan Online Apply Link : Click Here
Official Website Link : Click Here
Parimarjan Check Status Link : Click Here