LPC Certificate : अगर आप बिहार में अपने जमीन का एल पी सी प्रमाण पत्र बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको LPC Certificate क्या होता है, LPC Certificate का पूरा नाम (Land Pession Certificate) होता है इसके बनाने के बहुत सारे फायदे है इस सर्टिफिकेट को बनाने के बाद बैंक लोन, सभी सरकारी कामों में इसकी आवासकता होती है !इस पोस्ट के बारे में अधिक जांनकारी के लिए निचे दिए गये आर्टिकल को पढ़ें!
What is LPC Certificate : एल पी सी प्रमाण पत्र क्या होता है?
Bihar Land Possession अगर आप बिहार में रहते है और आपके नाम से या आपके परिवार के किसी भी सदस्य के नाम से जमीन है और आप उनका सर्टिफिकेट बनाना चाहते है तो आपको LPC Certificate के लिए आपको ऑनलाईन अप्लाई करना होगा। एल पी सी प्रमाण पत्र बनने के बाद आपको कई जगह इसकी जरूरत पड़ेगी ।
LPC Certificate की जरूरत कहाँ पड़ती है?
Bihar Land Possession सर्टीफिकेट अगर आप किसी भी बैंक से लोन लेना चाहते है तो वहाँ आपको भू-स्वामित प्रमाण पत्र देने होंगे एवं बिहार सरकार के द्वारा मिलने वाले सब्सीडी का लाभ लेने में भी इसकी जरूरत आपको पड़ेगी और भी कई सरकारी कामों मैं आपको इसकी जरूरत पड़ सकती है, जो नीचे पूरे विस्तार पूर्वक आपको बताई गई है:-
• एल पी सी प्रमाण पत्र (LPC Certificate) का उपयोग आप बैंक से लोन लेने में कर पाएंगे।
• एल पी सी प्रमाण (LPC Certificate) इससे ये पता चलता है कि आपके नाम पे कितनी जमीन है।
• एल पी सी प्रमाण (LPC Certificate) की आवश्यकता आपको कृषि लाभ लेने में भी होगी।
How to apply LPC Certificate : एल.पी.सी प्रमाण पत्र के लिए कैसे अप्लाई करें?
LPC Certificate के लिए आपको बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाके ऑनलाईन अप्लाई करने होंगे, जहाँ से अप्लाई करने पे आपका एल.पी.सी प्रमाण पत्र बन जायेगा, अप्लाई करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें जो आपको जान लेने चाहिये। एल.पी.सी प्रमाण पत्र अप्लाई करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी।
LPC Online Apply Important Document?
बिहार सरकार की ओर से बिहार में रहने वाले लोगों के लिए जिसके पास अपने नाम से जमीन है उसको एल.पी.सी प्रमाण पत्र (Land Possession Certificate) के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत होती है जो निम्न प्रकार है:-
- जमीन का Current रशीद
- आधार कार्ड
- मोबाइल नम्बर
- स्व घोषणा पत्र
LPC Online Apply 2023 : आवेदन करने की पूरी परिक्रिया?
अगर आप भी अपने जमीन का Land Possession Certificate के लिए ऑनलाईन अप्लाई करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप को फोलो कर आवेदन कर सकते है:-
Bihar LPC Registration?
रजिस्ट्रेशन करने लिए सबसे पहले आपको बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा। वेबसाइट पे जाने के बाद अगर आप पहली बार वेबसाइट पे ऑनलाइन कर रहे है तो पहले आपको अपना एक ID & Password बनाना होगा
- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पे एल पी सी आवेदन पे क्लिक करना होगा।
- इसके बाद ID एवं Password डालकर लॉगिन हो जाएंगे।
- LPC Online पेज आपके आएगा क्लिक कर सभी सभी जानकारी सही सही भरेंगे।
- सभी माँगी गयी दस्तावेज को अपलोड करेंगे।
- सभी जानकारी को चेक करने के बाद नीचे दिए गए Final Submit पे क्लिक करेंगे आपका आवेदन सबमिट हो जयेगा।
- सबमिट करने के बाद आपके स्क्रीन पे एक फॉर्म डाऊनलोड करने का ऑप्शन आयगा क्लिक कर आप उसे डाऊनलोड कर प्रिंट कर लेंगे।
- Official Website Link : Click Here
अगर आपसभी को इस पोस्ट की जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे वेबसाइट पे और भी बहुत तरह के लेटेस्ट जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट विजिट करते रहे, अधिक जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और हमारे Youtube Channel के साथ जुर सकते है !