Bihar Jamin Aadhar Link Check Status (2024) and Mobile Status: जमीन में आधार लिंक हुआ या नहीं ऐसे चेक करें स्टेटस?

jamabandi aadhar link check status
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Jamin Aadhar Link Check Status : दोस्तों आप सभी को बता दूं कि भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार से एक बड़ी अपडेट आई है। राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अब बिहार राज्य की जमाबंदी को मोबाइल और आधार नंबर से जोड़ा जाएगा। इसको लेकर विभाग द्वारा एक एप बनाया गया है। इस मोबाइल ऐप के जरिए जमाबंदी से जुड़े सभी तरह के काम ऑनलाइन ही किए जा सकेंगे। इसके लिये आपलोग को हल्का कर्मचारी के पास जाना होगा जहाँ से आपके जमाबन्दी में आपका आधार कार्ड और मोबाइल लिंक हो सकेगा। आधार लिंक होने के बाद आप उसे कैसे चेक कर सकते है उसकी पूरी परिक्रिया नीचे बतायी गयी है।

Bihar Jamin Aadhar Link Check Status : बिहार के सभी नागरिकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसके तहत आम लोगों को सुविधा मिलेगी। जमीन से आधार लिंक करने पे बहुत सारे फायदे होंगे जैसे कि अगर आपकी जमीन में कोई भी अपडेट होता है तो इसकी सुचना आपको आपको दी जा सकेगी। जमीन से जुड़ी सारी जानकारी आप ऑनलाईन कही भी देख पाएँगे। आपलोग को कैसे अपने जमाबन्दी में आधार लिंक करना करना होगा इसकी विस्तृत जानकारी नीचे बतायी गयी है। पूरी जानकारी समझने के लिए इस आर्टिकल के पूरा पढ़ें।

इस तरह की Bihar Jamin Aadhar Link Check Status से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए, आप @Theupdatepro.com पर रेगुलर विजिट कर सकते हैं । नीचे Important Links सेक्शन में डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड किया गया है, जहां से आप Bihar Jamin Aadhar Link Check Status & Mobile Status से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Read Also (इन्हें भी पढ़ें) : Vanshavali Kaise Banaye 2024 : अब बिल्कुल नये तरीके से बनेगा वंशावली,जाने आवेदन परिक्रिया?

Bihar Jamin Aadhar Link Check Status Overviews-

Post NameBihar Jamin Aadhar Link Check Status & Mobile Status: जमीन में आधार लिंक हुआ या नहीं ऐसे चेक करें स्टेटस?
Post TypeSarkari Yojana (सरकारी योजना)
Post Dateराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार
Departmentराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार
Scheme Nameबिहार में जमीन अब जमाबंदी आधार से लिंक
Apply ModeOnline
Official Websitehttp://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/
Short Info..Bihar Bhumi Jamabandi Aadhar Linking-राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार से एक बड़ी अपडेट आई है . राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अब राज्य की जमाबंदी को मोबाइल और आधार नंबर से जोड़ा जाएगा। लेकिन यह सुविधा स्वैच्छिक होगी। साथ ही जमाबंदी को लेकर राज्य सरकार की ओर से तीन अलग-अलग तरह की सुविधा भी जारी की गई है. इसको लेकर विभाग द्वारा एक एप बनाया जा रहा है। इस मोबाइल ऐप के जरिए जमाबंदी से जुड़े सभी तरह के काम ऑनलाइन ही किए जा सकेंगे।
Read Also (इन्हें भी पढ़ें) : Jamin ka rashid Online kaise kate : जमीन का रशीद ऑनलाइन खुद से कैसे काटे, देखें ऑनलाईन परिक्रिया?

Bihar Jamin Aadhar Link Check Status & Mobile Status- दोस्तों आपके लिए एक सूचना है, अगर आप भी भारत के नागरिक है तो आपको हमारे Whatsapp Channel को जरूर ज्वाइन करें। क्योंकि भारत में जितने भी सरकारी जॉब, बैंकिंग अपडेट, यूनिवर्सिटी अपडेट या कोई और जॉब या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना किसी भी प्रकार की अपडेट सभी आपको व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से आसानी से दी जाती है। हमारे वेबसाइट के माध्यम से भी दी जाती है तो आप चाहे तो Whatsapp Channel को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ज्वाइन कर सकते हैं।

जमाबन्दी में आधार लिंक करवाने के लिए आप पास कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होना जरूरी है जिससे कि आपके जमाबन्दी में आपका आधार लिंक हो पायेगा।

  • खतियान/ केवाला
  • ऑनलाइन जमाबन्दी पंजी 2
  • ऑफ़लाइन/ऑनलाईन रशीद
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर

Read Also (इन्हें भी पढ़ें) : Parimarjan online apply Bihar : परिमार्जन ऑनलाईन अप्लाई कैसे करें?

  • अगर आप भी अपने जमीन में आधार और मोबाइल लिंक करवाना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास आपके जमीन का रशीद होने चाहिए साथ ही मोबाइल नंबर, आधार कार्ड होना चाहिय।
  • ये सभी डॉक्यूमेंट लेके आपको अपने हल्का के राजस्व कर्मचारी के पास जाना होगा
  • जहां से वह सभी Deatils चेक करने के बाद आपके जमाबन्दी से आपका आधार को लिंक कर दिया जएगा।
  • लिंक होने के बाद ऊपर बताये गए जानकरी को फोलो करके आप अपने जमाबन्दी का डिटेल्स को चेक भी कर पाएँगे।

Jamin Aadhar Link Check Status & Mobile Status?

  • अगर आप भी जनना चाहते है कि आपके जमीन में आधार लिंक हुआ है या नहीं तो इसके लिए सबसे पहले आपको Bihar Bhumi के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा जो इस प्रकार का होगा-
Jamin Aadhar Link Check Status
  • इसके बाद आपको Check Status/ Mobile Status का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे आपको क्लिक करना होगा
Jamin Aadhar Link Check Status
  • वहाँ पे आपसे Computerize Jamabmdi मांग जाएगा जिसे आपको Fill करना होगा-
  • जैसे आप Check पे क्लिक करेंगे आपके सामने आपका Deatils Show कर दिया जायेगा।
Important Links
Home PageClick Here
Check Aadhar Status & Mobile StatusClick Here
Official Website Click Here
Join Our Whatsapp ChannelClick Here
निष्कर्ष- इस आर्टीकल में मैंने आप सभी को बताया Jamin Aadhar Link Check Status & Mobile Status? के बारे में जानकारी बताने की कोशिश किया हूँ। यह आर्टीकल आपको काफी पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे वेबसाइट @Theupdatepro.com पे लगातार विजिट करते रहें, आपके मन में किसी भी प्रकार की कोई सवाल यह सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Read Also (इन्हें भी पढ़ें) : LPC Certificate Online Apply Bihar : एल पी सी प्रमाण पत्र कैसे बनाये?

Bihar Jamin Online Rashid Kaise Kate 2023 : अब इस तरह से काटना होगा जमीन का ऑनलाईन रशीद नया अपडेट हुआ जारी?

Dakhil Kharij Online Apply?

Follow On

Over 1320,00+ Readers

Get fresh content from TheUpdatePro