Sbi Home Loan Apply Kaise Karen : स्टेट बैंक होम लोन कैसे अप्लाई करें?

sbi home loan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sbi Home Loan : अगर आप भी स्टेट बैंक से Home Loan लेना चाहते है तो पहले आपको इसके बारे में अच्छे से पता होना चाहिए। आइये जानते है कि स्टेट बैंक होम लोन कैसे मिलता है और इसमें अप्लाई कैसे करना होगा नीचे दिए गए जानकारी को देखें जहाँ से आपको Sbi Home Loan के बारे में जानकारी मिलेगा।

SBI home loan : अगर आप एसबीआई से होम लोन लेना चाहते हैं? एसबीआई होम लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको ये जानना जरूरी है कि एसबीआई से होम लोन कैसे मिलेगा, उसका ब्याज दर कितना देना होगा, उसमे कौन-कौन दस्तावेज लगेगा और कैसे अप्लाई करना होगा।

Sbi Home Loan kya hai : एसबीआई होम लोन किसे मिल सकता है?

अगर आप भी अपना एक घर बनाने की सोच रहे है या घर की मरम्मत करने चाहते है और आप होम लोन लेने की सोच रहे है, तो आपको बताना चाहूंगा कि एसबीआई बैंक flexible समय के लिए होम लोन(sbi home loan) प्रोवाइड करता है | जिसे एक सामान्य व्यक्ति, सरकारी कर्मचारी, non salaried individual, बिजनेसमैन सभी के लिए प्रोवाइड करता है। एसबीआई बैंक आपको काम ब्याज दरों पे घर बनाने के लिए होम लोन देता है?

SBI Home Loan Details:

  • अलग-अलग ग्राहकों की जरूरत के अनुसार 14 प्रकार के होम लोन की सुविधा उपलब्ध
  • Flexible लोन समय अवधि
  • महिलाओं के लिए ब्याज में विशेष छूट up to 0.05%
  • लोन का अप्रूवल जल्दी मिलता है |
  • न्यूनतम होम लोन शुल्क और फीस
  • सिविल इसको अच्छे होने पर लोन राशि अधिक मिलने की संभावना
  • एसबीआई होम लोन योनो ऐप के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं
  • अन्य बैंकों के मुकाबले कम ब्याज दर की सुविधा उपलब्ध है।

Sbi Home Loan Online Apply Kaise karen?

एसबीआई होम Loan Apply के Process के बारे में बताने से पहले हम आपको यह बता दे कि सबसे पहले आपको Google Play Store की सहायता सहायता से SBI Yono App इंसटाल करें करना होगा और एक Account create करें, इसके बाद आप नीचे दिए हुए निम्न स्टेप को फॉलो करके SBI Bank से Home Loan प्राप्त करें।

home loan
  • Yono App को लॉगिन करने के बाद ऊपर तीन डॉट दिखाई देगा उसपे क्लिक करना है।
sbi

Home Loan पे क्लिक करें।

  • Home Loan के ऑप्शन पर जाने के बाद आपके सामने New Loan Apply का एक नया ऑप्शन आ जाएगा, New Loan Apply पे क्लिक करें।
  • New Page Open होने के बाद आपके द्वारा माँगी जा रही Details जैसे Marital Status, Father name, Mother Name, Qualification, Contact Number सभी डिटेल्स को भरें।
  • आपको अपना पूरा पता जैसे Village Name, District name, pin code सभी जानकारी भरें।
  • Address दर्ज करने के पश्चात आप एक नए पेज पर चले जाएंगे, जिसमें आपको Work Detail दर्ज करना रहेगा, तो सर्वप्रथम आप Income & Employment Detail, Loan Details दर्ज करने के पश्चात Term & Condition पर Tick Mark करने के पश्चात आपको Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Work Detail दर्ज करने के पश्चात Next पर click करेंगे, तब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको अपना Mobile Number, Bank Account Number, Date Of Birth दर्ज कर देना है।
sbi home loan

इतनी प्रक्रिया के बाद आपको Next पर करना है, जिसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि Have You Identify The Property? और साथ में Yes/No का ऑप्शन मिलेगा, तो यदि आप अपने प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी देना चाहते हैं, तो Yes पर क्लिक करे और Next पर Visit करें।

  • यदि आप अपने Property details के बारे में जानकारी नहीं देना चाहते हैं, तो No के Option पर क्लिक करें।
  • जब आप Yes पर क्लिक करेंगे, तब उसमें आपको Property details दर्ज करना है, तो आप Select Property Type, Property Value, Number of Floor, Moratorium Period, Carpet Area दर्ज करके Next पर क्लिक करें।
  • जब आप No के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने Loan Offer का ऑप्शन दिखाई देगा और इस Loan Offer में आपको Loan Amount, Tenure, Interest Rate के बारे में जानकारी दी जाएगी, तो आप यदि आप लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Loan Offer select करने के पश्चात आपके सामने एक और पेज Open हो जाएगा, तो आप अच्छे से Laon detail देखे और confirm के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Loan Detail देखकर आगे बढ़ने के पश्चात थोड़ा Processing Time लगेगा, इसके बाद आपसे आपका Branch Select करने के लिए कहा जाएगा, तो आप अपने नजदीकी ब्रांच को सेलेक्ट कर ले।
  • SBI bank Se Home Loan Apply करने का प्रोसेस पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा और आपके सामने एक Approval Letter आ जायेगा, तो आप उस Approval Letter को Download करें।
  • Approval Letter Download करने के पश्चात आपको Approval Letter और अन्य डॉक्यूमेंट (जो अप्रूवल लेटर में बताया गया है) लेकर अपने नजदीकी State Bank of India के Branch पर जाएं। इसके बाद आपको वहां से आसानी से Home Loan प्राप्त हो जाएगा।

निष्कर्ष- इस आर्टीकल में मैंने आप सभी को बताया कि आप Sbi Home Loan के लिए कैसे अप्लाई करना हैउसके बारे में जानकारी बताने की कोशिश किया हूँ। यह आर्टीकल आपको काफी पसंद आया होगा पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे वेबसाइट theupdatepro.com पे लगातार विजिट करते रहें, आपके मन में किसी भी प्रकार की कोई सवाल यह सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow On

Over 1320,00+ Readers

Get fresh content from TheUpdatePro